मोतिहारी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिरामा के 3 छात्रों की नहर में डूबने से मौत के मामले में 2 शिक्षकों को निलंबित किया गया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिरामा,छौडादानों, पूर्वी चम्पारण के वर्ग 08 के 03 छात्रों की विद्यालय विद्यालय के बगल मे अवस्थित नहर में डूबने से शैक्षणिक अवधि में ही मृत्यु होने से स्पष्ट है कि विद्यालय का संचालन एवं प्रशासनिक व्यवस्था सुव्यवस्थ्ति नहीं है। इसके लिए मुख्यतः विद्यालय के प्रभारी के साथ-साथ अन्य शिक्षक प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहा है।