बालाघाट: पुलिस लाइन में शहीदों को नमन कर मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीद परिवारों की सहायता के लिए विशेष टीम गठित
बालाघाट पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार, 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्तव्य के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित करने से हुई।