मेजा: मेठखहर गांव में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर 50 वर्षीय मजदूर की मौत, चार बेटों का अकेला सहारा था पिता
Meja, Allahabad | Sep 15, 2025 मांडा थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला मेठखहर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। तिसेन तुलापुर गांव में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय 50 वर्षीय मजदूर दूधनाथ भारतीय की मौत हो गई।घटना सोमवार 15 सितम्बर के सुबह करीब 9 बजे की है। दूधनाथ विष्णु शंकर दुबे के निर्माणाधीन मकान पर सामान लेकर छत पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे छत से आंगन में गिर गए