15 साल, एक विधायक और गाँव की बदहाल सड़क
Bihta, Patna | Oct 7, 2025 15 साल का हिसाब कौन देगा? विधायक भाई बीरेंद्र के क्षेत्र की यह सड़क विकास के नाम पर एक क्रूर मज़ाक है। यहाँ कीचड़ में सिर्फ गाड़ियां नहीं, बल्कि लोगों के सपने, बच्चों का भविष्य और बुजुर्गों की उम्मीदें भी धंस रही हैं। हमने जब लोगों से बात की तो उनका गुस्सा और दर्द कैमरे पर छलक आया। देखिए यह विस्फोटक रिपोर्ट और खुद तय कीजिए कि आपके वोट का क्या सिला मिला है। इस वीडियो को इतना शेयर करें कि यह लखनऊ/पटना/दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद उड़ा दे!