असलहा लहराकर छात्र को बुरी तरह पीटा नगर के पब्लिक इण्टर कालेज में दोपहर छुट्टी के बाद असलहे के बल 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित गिरी निवासी शहाबुद्दीपुर को दबँग बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि जैसे ही विद्यालय की छुट्टी हुई अंकित अपने पांच मित्रों के साथ विद्यालय से बाहर आया तभी घात लगाये बदमाशों ने उसे छात्रों को भीड़ से खींचकर