कोलेबिरा: कोलेबिरा बिजली कार्यालय में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित, 69 आवेदन जमा हुए
कोलेबिरा बिजली कार्यालय में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को आयोजित किया गया,इस दौरान मुख्य रुप से कोलेबिरा विद्युत सहायक अभियंता विनोद कछप उपस्थित थे,इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों ने कुल 69 आवेदन जमा किया जिनमें अधिकांश आवेदनों का निपटारा किया गया एवं अधुरे दस्तावेजो वाले आवेदनों का स्थगित रखा, मौके पर लाईनमाईन आमोद तोपों,ललित कुमार राम।