गया टाउन सीडी ब्लॉक: देव दिवाली व पूर्णिमा के मद्देनज़र गयाजी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बेहतर प्रबंधन किया गया
देव दिवाली- कार्तिक पुर्णिमा के मद्देनजर गयाजी रेलवे स्टेशन पर श्रद्वालुओं की अत्यधिक भीड़ बनारस, प्रयागराज व पटना के तरफ जाने के लिए मौजुद रही।उक्त यात्रियो की भीड़ को रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वारा कुशल बंदोबस्त करते हुए भीड़ को उनके गन्तव्य तक रवाना किया जा रहा है। इसकी जानकारी आज दिनांक 4 नवंबर मंगलवार की शाम 8 बजे RPF इंस्पेक्टर ने दी।