पटियाली: ग्राम मेधपुर के समीप ट्रेन से गिरने के कारण मजदूर की हुई मौत,
ज़िला फर्रुखाबाद के कंपिल का रहने वाला था मजदूर
पटियाली के ग्राम मेधपुर के समीप ट्रेन से गिरने से 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मजदूर सूरत शहर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। घटना ग्राम मेधपुर के समीप की है। ट्रेन से गिरने से वह घायल हुआ। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए CHC भेजा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय कुशल पुत्र पंचमसिंह निवासी कस्बा कंपिल जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई।