मखदुमपुर: वाणावर महोत्सव की तैयारी जोरों पर, 24 दिसंबर को संगीत से गूंजेंगी वाणावर की वादियां
जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण प्रखंड का वाणावर पहाड़ में 24 दिसंबर को राज सरकार पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । महोत्सव को लेकर पहाड़ी इलाका के पातालगंगा में भव्य पंडाल बनाये जा रहे है।महोत्सव का उदघाटन राज्य सरकार के मंत्री करेंगे।उक्त जानकारी रविवार के दिन 4 बजे बीडीओ ने दिया।