तिनस्याई गांव में बीते रोज रात 11 खेत पर मवेशी भाग रहे फरियादी विवेक के साथ पड़ोसी खेत वाले आरोपी अमर सिंह ने मारपीट की है|15 दिसंबर 2025 शाम 7: बजे मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने पुलिस को बताया है कि मैं अपने खेत पर मवेशी भाग रहा था तभी पड़ोसी खेत वाले अमर सिंह ने आकर कहा कि तू मेरे खेत की मेड़ पर पत्थर क्यों रखता है और मां बहन की गालियां |