बनखेड़ी: बनखेड़ी थाना पुलिस ने समनापुर तिराहे से अवैध मदिरा पकड़ी, मामला दर्ज
बनखेड़ी थाना पुलिस से आज शाम 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर समनापुर तिराहे से 18 क्वार्टर देशी शराब जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय मुन्ना लाल कहार निवासी ग्राम उमरधा के पास देशी क्वाटर रखे होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत टीम मौका पहुंची और क्वार्टर जब्त की