मॉल में मिलने वाले नामी कंपनियों के पैक्ड फूड की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिटी सेंटर स्थित एक मॉल से खरीदे गए रवा और मैदा में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो आज मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में कांग्रेस नेता एवं प्रवक्ता अजीत भदोरिया ने जिला प्रशासन से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।