बानो: महाबुआंग थाना में टिंकु कुमार वर्मा ने नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया, शांति बनाए रखना प्राथमिकता
Bano, Simdega | Nov 23, 2025 बानो सर्किल के महाबुआंग थाना में एसआई टिंकु कुमार वर्मा नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया, उन्होंने निर्वतमान थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया, मालूम हो कि इससे पूर्व टिंकु कुमार वर्मा कोलेबिरा थाना में पदस्थापित थे, प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी।