बेरो: पब्लिक लाइब्रेरी बेड़ो में सदस्यता शुरू
Bero, Ranchi | Nov 15, 2025 बेड़ो प्रखंड में पब्लिक लाइब्रेरी बेड़ो की मेंबरशिप की शुरुआत होते ही छात्रों में उत्साह दिखा। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, अख़बार, शांत अध्ययन वातावरण, इंटरनेट, पेयजल और स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मात्र 50 रुपये मासिक और 500 रुपये वार्षिक शुल्क पर सदस्यता दी जा रही है, जिससे गांव के छात्रों को अध्ययन का नया आधार मिला है।