चौथ का बरवाड़ा: चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ मार्ग 3 महीने से बंद, बनास नदी पर रपट टूटी, पुल निर्माण में देरी से ग्रामीणों में बढ़ा रोष
देवली-डिडायच के पास बनास नदी पर बनी रपट टूट गई है, जिससे शिवाड़ और जयपुर को जोड़ने वाला मार्ग पिछले तीन माह से बंद है। इस मार्ग के बंद होने से एक लाख से अधिक लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उपखंड मुख्यालय से शिवाड़ एवं जयपुर जाने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बनास नदी पर पुल निर्माण के लिए सरकार ने 101 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी।