देवर गाँव में खेत के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा झालावाड़ ज़िले के बखानी तहसील क्षेत्र के देवर गाँव में खेत के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमणों पर बुधवार शाम 5 बजे राजस्व विभाग का पीला पंजा चला और अतिक्रमण हटाया यह देवर गाँव की राजस्व भूमि ये खसरा नंबर 694 के बीच था जो राजेश कुमार भंडारी ने अपने खेत तक जाने वाले रास्ते के ख़ुलासे के लिए जिला कलेक्टर और तहसील कार्यालय को आवेदन दिया