कोल: नवरात्रि के पावन पर्व पर कट्टीखानों पर बरसे राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, बोले- बछड़े काटने से दूध का संकट गहराएगा
Koil, Aligarh | Sep 24, 2025 अलीगढ़ में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कट्टीखानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि चल रहे सभी कट्टीखानों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं। मंत्री ने कहा कि इन कट्टीखानों में अवैध तरीके से छोटे-छोटे बछड़े तक काटे जा रहे हैं। इससे आने वाले समय में दूध का संकट गहराएगा, बच्चों और परिवारों तक दूध पहुंचन