सीतामऊ: नाहरगढ़ पुलिस को मिली सफलता, ₹5.5 हजार के तीन फरार इनामी आरोपियों को पकड़ा
मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर लगातार इनामी आरोपी एवं फरार भारतीयों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है, उसी के तहत 5. 5 हजार रुपए के फरार 3 ईनामी आरोपियों को पकड़ा,इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी मुकेश उर्फ टिंकू पिता कैलाश,राजू पिता भेरुलाल,प्रेमानंद बाबू सदानी पिता ईश्वर सदानी,को पकड़ा की गई कार्रवाई,