गुना जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरों का सर्वे पूर्ण करने, फरवरी 2026 में साक्षरता परीक्षा की तैयारी को लेकर 21 दिसंबर को वर्चुअल बैठक हुई। लक्ष्य पूरा करने, नव साक्षरों को परीक्षा में शामिल करने, जिला जेल की महिला बंदियों साक्षर करने अक्षर पोती स्लेट बत्ती वितरण करने के जिले के सभी BRCC, ब्लॉक, संकुल सह समन्वयको निर्देश दिए गए।