गोपीकांदर: बासंपहाड़ी में डायरिया से तीन की मौत के बाद अब धुधांपहाड़ी गांव में भी डायरिया का प्रकोप
गोपीकांदर प्रखंड के बासंपहाड़ी गांव में डायरिया से तीन लोगों की मौत के बाद अब धुधांपहाड़ी गांव में भी बीमारी ने दस्तक दे दी है। धुधांपहाड़ी गांव के आदिवासी टोला की स्वास्थ्य सहिया सुशांति सोरेन पति मदन को सोमवार को इलाज हेतु सीएचसी गोपीकांदर में भर्ती कराया गया। पति मदन बास्की ने बताया कि रविवार की रात अचानक सुशांति की तबियत बिगड़ गयी, वह रात भर में पांच...