सिरौली गौसपुर: कमोली गांव के युवक की गुजरात में हुई मौत परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया धरना प्रदर्शन, पुलिस मौके पर पहुंची
कमोली गांव के निवासी सिरताज की संदिग्ध परिस्थितियों में गुजरात में हुई मौत शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम सिरताज मां ने बताया चंद्रेशेखर व अरविंद के साथ गुजरात गया था विवाद हुआ था परिजनों ने आज दिन मंगलवार समय लगभग पांच बजे सिरताज का शव सड़क पर रखकर धरना किया परिजनों आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग किया दरियाबाद पुलिस मामले की जांच जुटी है