फुलपरास: झंझारपुर सांसद राम प्रीत मंडल ने दुर्गीपट्टी गांव के पास बिजली पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड के कुसमार व छारापट्टी के बीच दुर्गीपट्टी गांव के निकट बिजली पावर सब् स्टेशन निर्माण कार्य का शुभारभ रविवार को झंझारपुर के सांसद राम प्रीत मंडल ने किया। बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूटर कम्पनी लिमिटेड द्वारा स्वीकृत पावर सब स्टेशन के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधा होगी।