अमरपुर: अमरपुर में विकास का अधूरा अध्याय, किसान आज भी खामियाजा भुगत रहे हैं
Amarpur, Banka | Sep 30, 2025 अमरपुर में विकास का अधूरा अध्याय – किसान आज भी भुगत रहे हैं खामियाज़ा” बिना कोल्ड स्टोरेज के किसान नुकसान उठाते हैं। चुनाव में वादा तो मिलता है, लेकिन हकीकत में आज तक सुविधा नहीं मिली। नई पीढ़ी के किसान पूछते हैं कि सरकार क्या कर रही हैं। क्यों अधूरा है कोल्ड स्टोरेज और अब तक सरकार क्यों चुप है।