जशपुर: जशपुर में ठंड से ठिठुर रहे लोग, कलेक्टर के आदेश की खुली अवहेलना, नहीं जलाए गए अलाव
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले के सभी नगरीय निकायों को ठंड से राहत देने के लिए बस स्टैंड, आश्रय स्थल और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। लेकिन जशपुर नगरपालिका प्रशासन ने आदेशों की खुली अवहेलना कर दी है। मंगलवार की रात आठ बजे मिली जानकारी के अनुसार जहां पत्थलगांव और बगीचा में राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।