फरीदाबाद: चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार
चोरी का सामान ख़रीदने वाले सुनार को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार फरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी सिकरोना में नवीन त्यागी वासी गांव करनेरा, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि ¾ जनवरी की रात को छ: लोग घर की दीवार कूद कर अंदर आये और जिनमें से दो लडको ने उसे और उसकी मां को एक कमरे में बैठा दिया और कुछ लडके दुसरे