तामिया: लड़की लेकर फरार हुआ युवक पकड़ाया, तामिया पुलिस ने तीन बालिकाओं को ढूंढकर परिजनों को लौटाई खुशियां
तामिया पुलिस थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में तीन बालिकाएं बिना बताए घर से चली गई थी। थाना प्रभारी आशीष जैतवार ने आज दिन सोमवार 24 नवंबर 6:00 बजे बताया कि मुस्कान अभियान के अंतर्गत लगातार पुणे पिपरिया सौसर से तीनों बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है वही एक लड़का लड़की लेकर चला गया था आरोपी को पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया बालिकाओं को परिजनों को सौंप दिया गया