स्पीति: प्यूकर रोड पर ब्लैक आइस बनी दुर्घटना का कारण, सेब से लदी गाड़ी सड़क किनारे लटकी
प्यूकर रोड पर आज सुबह ब्लैक आइस (सड़क पर जमी पतली बर्फ की परत) के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सेब की पेटियों से लदी एक गाड़ी अचानक फिसलकर पीछे की ओर सरक गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खतरनाक तरीके से लटक गई।मिली जानकारी के अनुसार, चालक जैसे ही सड़क के इस हिस्से से गुजर रहा था, गाड़ी के पहिए ब्लैक आइस पर स्लिप हो गई।