पतरातू: रामगढ़: जैन समाज ने विधायक ममता देवी के ससुर स्वर्गीय सरयु महतो को दी श्रद्धांजलि
रामगढ़ दुलमी स्थित जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष मानिकचंद जैन के नेतृत्व में रामगढ़ विधायक ममता देवी के घर जाकर उनके ससुर श्री सरयु महतो जी के अकास्मिक निधन पर शौक संवेदना प्रकट किया। मौके पर मानिक चंद जैन, नागरमल जैन, नरेंद्र जैन आदि उपस्थित थे।