चांडिल: चावलीबासा के पास अनियंत्रित होकर घुसी 407 वैन, चालक और खलासी घायल
चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जमशेदपुर से रांची की ओर का जा रही एक नया 407 बैन चेचिस अनियंत्रित होकर चावलीबासा के राजू होटल में घुस गया. गरिमत रही की होटल में किसी को चोट नहीं लगा. वही 407 वैन के चालक व खलासी अंदर फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वही घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक