पानीपत: दुकान में कैश व सामान चोरी, दुकानदार बोला- शटर बंद था, ताला कटा मिला, नोटों की माला भी गायब
पानीपत के चौड़ा बाजार में गुरुवार तड़के 4 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने एक कैलाश कॉस्मेटिक दुकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने आए दुकानदार गौरव को हुई।