हल्का न 45 ग्राम पांचोर की महिला पटवारी ने युवती से हाथापाई के मामले में दी अपनी सफाई
Bhairunda, Sehore | Nov 6, 2025
भेरूंदा तहसील में एक किसान युवती और महिला पटवारी के बीच हुए कहासुनी के मामले में पटवारी अंकिता धुर्वे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मेरे ऊपर दबाव बना कर मुझसे गलत कार्य कराने की कोशिश की जा रही है,जिसको लेकर मुझको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मेरा पीछा किया जा रहा है।