राजपुर: खरहना मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन
Rajpur, Buxar | Aug 25, 2025 खरहना मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत सोमवार के दिन करीब दो बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत के ककरिया,डेहरिया, खरहना,दरियापुर,चचरिया,खरवनिया,सहित विभिन्न मौजा से पहुंचे सैकड़ों जमीन रैयतो ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया।