मोहड़ा प्रखंड के सारसु पंचायत के जोता गांव में मंगलवार को सारसु पंचायत के उपमुखिया सुशीला देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार डाटा ऑपरेटर रूपक कुमार मुखिया प्रतिनिधि सुपेंद्र कुमार के मौजूदगी में जोता गांव से नवादा बिगहा तक साढ़े चार हजार फीट पीसीसी ढलाई करने की बात रखी गई जो सर्वसम्मति से पास किया गया।