पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला थाना में विवाहिता ने पूर्व परिचित द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज कराई
थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता ने बताया कि जब उसके पति का ट्रांसफर महाराष्ट्र में हुआ था तब उनके साथ में काम करने वाले अरुण पाटिल से परिचय होने पर घर आना जाना होने लगा इसके बाद जब उसका ट्रांसफर गौरेला हो गया तब उसके पूर्व परिचित अरुण पाटिल के द्वारा से इंस्टाग्राम में अश्लील मैसेज कर उसे परेशान किया जाता रहा जिस पर पीड़िता ने उसे समझाया नहीं मानने पर ।