आरा- मोहनिया पथ पर NH319 स्थित कटियरा टोल गेट पर टोल टैक्स को लागू कर दिया गया है। जिसका उद्घाटन प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद वर्मा ने किया। विदित हो की इस टोल गेट को गुड़गांव की कंपनी स्काई लार्क चला रही है। कटियरा टोल गेट के 20 किलोमीटर के अंदर के रहने वाले लोग अपना आधार और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन लेकर आने पर एक माह का ₹340 का पास भी निर्गत करा सकते है।...