केकड़ी: बघेरा में सलारी गेट के बाहर पानी की भारी किल्ल्त,महिलाओ ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन,दी चेतावनी#jansamasya
Kekri, Ajmer | Nov 3, 2025 बघेरा गांव में सलारी गेट के बाहर पानी की भंयकर किल्लत से ग्रामीण परेशान है।सोमवार शाम 4 बजे जलदाय विभाग के खिलाफ महिलाओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।जलदाय विभाग के अधिकारीयों की उदासीनता की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो रखी है।कई महीनों से पानी की किल्लत है,जिससे ग्रामीण परेशान है।समाधान नहीं होने पर धरना व आंदोलन की चेतावनी दी।