नौतनवा: नौतनवा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 5 वारंटियों को दबोचा, भेजा गया जेल
नौतनवा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित कुल पांच वारंटियों को शनिवार को 3 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आबकारी अधिनियम व मारपीट समेत विभिन्न मामलों में वांछित गोपाल यादव व चरनजीत सिंह निवासी कस्बा नौतनवा एवं रामसुमेर निवासी मुड़ेहरा, सुग्रीव निवासी संपतिहा व राजभोग निवासी दुर्गापुर को जेल भेजा गया।