शेखपुरा: तालाब की ज़मीन पर बने घर को तोड़ने के नोटिस के बाद शेखपुरा जमालपुर के 27 परिवारों ने डीएम से लगाई मदद की गुहार
तालाब की जमीन पर बने घर को तोड़ने का नोटिस मिलने के बाद शेखपुरा जमालपुर मोहल्ले के करीब 27 परिवारों ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है। बुधवार की संध्या 5 बजे सभी परिजन शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और इस मामले में अधिकारियों से आवेदन देकर मदद करने की मांग की। सभी ने कहा कि वे वर्षों से यही जमीन पर रह रहे हैं। उसके बदले उनके पास जमीन के कागजात और रसीद भी हैं।