डेहर: जडोल में डिवाइडर से टकराई पिकअप, गाड़ी को हुआ भारी नुकसान, सवारों को आई मामूली चोटें
Dehar, Mandi | Sep 24, 2025 किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डैहर के जडोल में बुधवार शाम 5 बजे पिकअप गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।गनीमत रही की इस दौरान कोई राहगीर अथवा वाहन गाड़ी की चपेट में नहीं आया,अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।दुर्घटना में गाड़ी को नुकसान पहुंचा है और सवारों को मामूली चोटें आई है।गाड़ी के चालक व परिचालक ने गाड़ी को निकाल चले गए और पुलिस ने शिकायत नहीं दी।