फलौदी: डीएसटी फलोदी और थाना भोजासर की कार्रवाई में 217 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, बाजार कीमत ₹32 लाख
नषे के सोदागरों पर फलोदी पुलिस का कड़ा प्रहार। 	 डीएसटी फलोदी व थाना भोजासर की कार्यवाही। 	 अवैध मादक पदार्थ 2 क्विंटल 17 किलोेग्राम डोडा पोस्त बरामद 	 एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार। 	 बरामद डोडा पोस्त की बाजार किमत करीबन 32 लाख रूपये।