मंडी: औट टनल में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, खड़ी ट्रक से टकराने से छह लोग घायल
Mandi, Mandi | Oct 8, 2025 बुधवार सुबह 11 बजे औट टनल में एक HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस कुल्लू से शिमला जा रही थी।टनल के भीतर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।इस दुर्घटना में छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं।सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल नगवांई में चल रहा है।पुलिस थाना औट में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।