गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बराप पशु मेला के पीछे बगीचा में एक अधेड़ महिला का शव पुलिस बरामद किया है। महिला बराप गांव निवासी हरबंश कुमार की 50 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी है। पति ने बताया कि घर से तीन दिन से फरार थी। खोज बिन किया गया लेकिन कही पता नहीं चला था। साथ ही बताया कि घर से गुस्सा होकर भाग गई थी। शुक्रवार शाम 6 बजे पुलिस ने आरा पोस्टमार्टम के लिये भेजा।