तेज रफ्तार ने छीनी नववर्ष की खुशियां, चरही घाटी में पिकअप पलटी, एक गंभीर नववर्ष पर पूजा-अर्चना की आस लेकर रजरप्पा मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की खुशियां शुक्रवार अहले सुबह मातम में बदल गईं। जिला भोजपुर (बिहार) से पिकअप वैन में सवार लगभग पांच श्रद्धालु जैसे ही चरही घाटी के कुख्यात ब्लैक स्पॉट यूपी मोड़ के पास पहुंचे, वाहन तेज रफ्तार है।