बड़गांव: आरव हत्याकांड: प्रशासन की समझाइश के बाद समाजजन माने, मुआवजा, संविदा नौकरी और आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त
आरव हत्याकांड: प्रशासन की समझाइश के बाद थमा प्रदर्शन उदयपुर में आरव खोखर हत्याकांड को लेकर मोर्चरी व कलेक्ट्रेट पर चल रहा धरना प्रशासन के आश्वासन के बाद शनिवार देर शाम समाप्त हो गया। सर्व समाज ने मुआवजा, मृतक के भाई को संविदा नौकरी और तीनों आरोपियों की संपत्ति जब्त करने पर सहमति बनने के बाद प्रदर्शन खत्म किया।