शिवपुरी नगर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मामूली विवाद पर परिवार पर हमला, महिला समेत बच्चों पर पथराव
शहर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के नूरानी मज़्जिद, हाउसिंग बोर्ड का है जहां एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार रात एक परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि घर पर पथराव भी किया, जिससे परिवार के सदस्यों और छोटे बच्चों की जान आफत में पड़ गई।