बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे बहेरा थाना प्रभारी रविरंजन कुमार को अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान बुधवार को डोभी में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर प्रदान किया गया। संगठन ने दशहरा, छठ पूजा और विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में उनके प्रयासों की सराहना की।