पंचकूला: हरियाणा रोडवेज की बस टपऱियां गांव के पास हुई अनियंत्रित, बड़ा हादसा टला
रायपुररानी- त्रिलोकपुर रोड़ पर स्थित टपऱियां गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रायपुररानी से मोरनी की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। बस में स्कूली बच्चों समेत कई स्थानीय राहगीर सवार थे। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए बस पर नियंत्रण पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना से सभी यात्री ब