राजापाकर: राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 14 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद
गुरुवार को हुए मतदान में लोगों ने कतारबद्ध होकर मतदान किया। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्र संख्या 79 और 80 पर व्हीलचेयर नहीं रहने के कारण बुजुर्ग एवं असहाय मतदाता को स्काउट और गाइड तथा परिजनों द्वारा मतदान केंद्र पर लाया गया। राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में 65% के लगभग मतदान हुआ। यह जानकारी आर ओ ने गुरुवार को शाम 7 बजे दिया।