अटरू: अटरू के पार्वती बाँध के त्रिवेणी सँगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Atru, Baran | Nov 5, 2025 अटरू के पार्वती बाँध पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर कार्तिक स्नान किया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से महिलाएं और युवतियां विभिन्न साधनों से पहुंचीं। यहाँ एक दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया।अटरू स्थित पार्वती बाँध पर तीन नदियों का सँगम होने के कारण इस स्थान को क्षेत्र का प्रयागराज माना जाता है।केशव महाविद्यालय की ओर से प्रसादबाँटा गया