आमला: छावल गांव के प्रसिद्ध माँ रेणुका मंदिर में नवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर दिन 3 रूपों में होते हैं दर्शन
Amla, Betul | Sep 22, 2025 आमला तहसील के छावल गांव में प्रसिद्ध माँ रेणुका मंदिर में 22 सितंबर कों 11 बजे करीब नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तो की भीड़ उमड़ती है। जहाँ भक्तो कों मान्यता है कि माता हर तीन अलग अलग रूपों में दर्शन देती है. मंदिर में 60 सालो से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित है.इस मंदिर पर अलग अलग जिले से भक्त माता रानी के दर्शन करने आते है। माँ रेणुका माता के भक्त दर्शन करते है।